logo

10 छात्राए संवाद और लेखन कौशल के आधार पर चयनित।

10 छात्राए संवाद और लेखन कौशल के आधार पर चयनित।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

वीरवार को कन्या महाविद्यालय खरखौदा में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ नमिता, डॉ शालिनी और डॉ रमेश के नेतृत्व में कार्यकारी प्राचार्या डॉ दर्शना की अध्यक्षता में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव नाम से रोजगार मेले का आयोजन आइसीआइसीआइ बैंक के सौजन्य से किया गया।

जिसमें दिनेश कुमार, ब्रांच मैनेजर, खरखौदा विमलेश कुमार सिंह, रीजनल हेड सेल्स, दक्षिण हरियाणा, राघवेंद्र सिंह, रीजनल हैड सेल्स, सोनीपत, मोनिका सहायक मैनेजर, एनआईआईटी गुरुग्राम, प्रवेश यूनिट सेल्स मैनेजर, सोनीपत को आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर सबसे पहले डॉ नमिता ने सभी अधिकारियों का महाविद्यालय में आने के लिए आभार प्रकट करते हुए छात्राओं से उनको परिचित करवाया और कहा कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आप अपने करियर को और आगे ले जा सकती हैं। डॉ दर्शना ने कहा आज किसी भी क्षेत्र में रोजगार की कमी नहीं है आवश्यकता है उचित मार्गदर्शन की।

हमारे महाविद्यालय में छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ रोजगार के अवसर जल्दी उपलब्ध हो इसी को ध्यान में रखते हुए करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल स्थापित की गई है जो समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं का मार्गदर्शन करती है जिससे छात्रों को रोजगार पर जानकारी प्राप्त होती रहती।

मोनिका ने आईसीआईसीआई बैंक और उसकी विभिन्न शाखाओ के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया कि बैंक की विभिन्न शाखाओ में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन साक्षात्कार और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है उनमें सफल होने के बाद ही आप बैंक की संबंधित शाखा में रोजगार प्राप्त करने में सफल हो पाते हैं।

इस कार्यक्रम को तीन चरणों में रखा गया सबसे पहले विस्तृत व्याख्यान जिसमें आमंत्रित अधिकारियों ने बैंक उसकी शाखाओ और उनमें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया, दूसरा चरण प्रश्न उत्तर के रूप में रखा गया जिसमें छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान कर उनका बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए मार्गदर्शन किया गया तीसरे चरण में छात्राओं से फार्म भरवा गए और उनको चयनित किया गया।

इस रोजगार मेले में कॉलेज की बीकॉम बीसीए तथा एमकॉम की अंतिम वर्ष की छात्राओं ने हिस्सा लिया और 10 छात्राओं को रोजगार प्रक्रिया के प्रथम चरण के लिए संवाद और लेखन कौशल के आधार पर चयनित किया गया।

132
6513 views